Wednesday, June 11, 2008

रबड़ के मूल्यों में गिरावट - June 11, 2008

हिन्दी रूपांतर
स्पॉट रबड़ ने 10 जून को लाभ दिया। कोट्टायम में RSS 4, 130 रुपये प्रति किलोग्राम से 126 रुपये प्रति किलोग्राम तेज़ी से गिरा। हो सकता है यह खरीदारों कि तरफ से बढ़े नीर्माण कर्ताओं की गैर मौजूदगी के कारण हुआ है। कवरिंग समूह खपत शेत्र के सहारे के बिना मूल्यों को उच्च स्तर तक ज़यादा समय के लीये नही रोक सकता। RSS 3 स्पॉट बैंकॉक में 138.49 (139.36) रुपये से प्रति किलोग्राम गिरा। स्पॉट मूल्य (रुपये/किलोग्राम): RSS-4: 126 (130); RSS-5: 122 (124); अन्ग्रदेद: 119(120); आई एस ऍन आर 20: 120 (121) और लटेक्स 60 प्रतिश्त: 85(85) थे।

English Translation
Spot rubber gave up its gains on June 10. RSS 4 declined sharply to Rs 126 from Rs 130 a kg at Kottayam. This might be due to unexpected absence of the major manufacturers on the buyers' side. Covering groups could not hold the prices at higher levels for a long period of time without support from the consuming sector. RSS 3 spot declined to Rs 138.49 (139.36) a kg at Bangkok. Spot prices were (Rs/kg): RSS-4: 126 (130); RSS-5: 122 (124); ungraded: 119 (120); ISNR 20: 120 (121) and latex 60 per cent: 85 (85).

No comments: